दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को मानसून के आगमन का इंतजार है। हालांकि, इसके आगमन का इंतजार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जून के आखिरी सप्ताह के अंतिम दिन से लेकर छह जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा। ऐसे में संभावना है कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर वासियों का इंतजार खत्म हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जून से लेकर 29 जून के बीच मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश व बिहार समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों को कवर कर लेगा। वहीं, जून के आखिरी दिन यानि 30 जून से लेकर छह जुलाई तक दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा।
हालांकि, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि का कहना है कि दिल्ली में मानसून कब दस्तक देगा, इसे लेकर कोई तिथि तय नहीं है। क्योंकि, अभी आगामी तीन दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है। ऐसे में हमें आगामी दिनों की कुछ स्थितियों पर नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि मानसून के आगमन की घोषणा बारिश, हवा और अन्य स्थितियों की देखकर की जाती है। इसके लिए पहले बारिश का इंतजार करना होगा।