ताज पैलेस नानकमत्ता साहिब में तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, और पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
पहले दिन तीन सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र मुख्य वक्ता पूर्व सांसद बलराज पासी वा द्वितीय सत्र पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हरबोला अंतिम सत्र सोशल मीडिया के पूर्व प्रदेश संयोजक भुवन जोशी के द्वारा लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.
पूर्व सांसद बलराज पासी ने भाजपा का इतिहास विकास ,प्रकाश हरबोला ने बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व, भुवन जोशी ने मीडिया व सोशल मीडिया के विषय में अपने विचार रखें। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में 12 अलग-अलग सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिले के समस्त पदाधिकारी जिले के समस्त मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।