![]() |
New delhi:1 जुलाई यानी आज से दिल्ली में कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 198 रुपये की कटौती की है। 19 किलो के कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत अब 2,021 रुपए होगी। पहले यह कीमत 2,219 रुपए थी। इससे पहले, 1 जून को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपए की कटौती की गई थी।
नई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.
जुलाई का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन गैस वितरण कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में संशोधन की घोषणा करती हैं. नए संशोधन के तहत आज शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है.
एलपीजी सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है.
1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे. अब दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है. पिछले महीने 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर बिक रहा था. एलपीजी अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है. एलपीजी सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है.