दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो तकनीकी गड़बड़ी की वजह से देरी से चल रही है. इंद्रप्रस्थ से यमुनाबैंक के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित है. सुबह ऑफिस जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ब्लू लाइन मेट्रो देरी से चल रही है. इंद्रप्रस्थ से यमुनाबैंक के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित है. सुबह ऑफिस जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ब्लू लाइन पर चलने वाली मेट्रो अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक तक मेट्रो सेवाओं में विलंब हो रहा है। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं.