Udham singh nagar: सितारगंज स्कूल बस, और ट्रक भिड़ंत के भीषण हादसे के बाद प्रशासन हरकत में.

0
स्कूल बस और ट्रक भिड़ंत के भीषण हादसे के बाद प्रशासन हरकत में।
 
आज प्रातः ही सितारगंज में ए0,आर0,टी0,ओ0, ने चैकिंग के दौरान आधे दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया और उन्होंने कहा की यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वालों पर बगैर किसी रियात के वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

बता दें बीते सोमवार के दिन सितारगंज NH74 पर ग्राम नयागांव भट्टा के समीप एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमें एक स्कूल की बस व् ट्रक की भिड़ंत में करीब 22 छात्राओ को गंभीर चोटें आई थी। वहीं एक शिक्षिका समेत एक 14 वर्षीय छात्रा की मृत्यु भी हो गई थी। जिसपर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाही कर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत उधम सिंह नगर ने भी सख्त निर्देश दिए थे। वहीँ खासकर अनफिट बसों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने के आदेश दिए थे।

 विपिन कुमार (ए0आर0टी0ओ ऊधम सिंह नगर)

इसी बीच आज ए0,आर0,टी0,ओ0, ने सुबह ही सितारगंज में जबरदस्त चेकिंग की वही चेकिंग में 3 स्कूल बस 2 टैम्पो और 2 प्राइवेट वाहन पकडे है जिनमे क्षमता से अधिक छात्रों को स्कूल ले जाये जा रहे थे वहीं लगभग 12 वाहनों के चालान किये गए हैं । इसी बीच ए0,आर0,टी0,ओ0, विपिन कुमार ने बताया की पकडे गए वाहनों पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । विपिन कुमार (ए0आर0टी0ओ ऊधम सिंह नगर)

रिपोर्टर - अनीस रजा
स्थान  - सितारगंज।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)