रास्ते पर जमा पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान।
सितारगंज के पंडरी गाँव के रास्ते के किनारे बनी नालियाँ चौक होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाने से नालियों का गंदा पानी रास्ते पर जमा हो गया जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रास्ते पर जमा पानी की निकासी न होने से सुबह बच्चों को स्कूल पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। पास में ही एक बड़ी मस्जिद भी है और रास्ते में जमा पानी की वजह से मस्जिद जाने में भी बड़ी परेशानियाँ होती है कई बार ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारियों को भी इस समस्या के बारे में भी अवगत कराया गया है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन और ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ भारी रोष है।
रिपोर्ट- अनिस रज़ा
स्थान-सितारगंज।