दिल्ली पुलिस होलिका दहन शब ए बारात और होली को लेकर अलर्ट हो गयी है। इस दौरान किसी तरह के हादसे न हो और शांति व्यवस्था बानी रहे।
इसके लिए 9000 स्थानिये पुलिसकर्मी तथा सुरक्षाकर्मियों की 150 से अधिक कंपनी और 800 ट्रेफिक पुलिस तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 600 से अधिक जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। और 1300 बाइक पेट्रोलिंग टीम तैनात की जाएगी। त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस खास नजर रखेगी।